कौशलेंद्र तोमर रिपोर्टर
पोरसा की बच्चों ने ग्वालियर में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर पोरसा का नाम किया रोशन
पोरसा शहर की रूपा जिम के सदस्यों ने ग्वालियर में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कई पुरस्कार जीतकर एवं गोल्ड मेडल भी प्राप्त कर जिम एवं पोरसा शहर का नाम रोशन किया,
ऐसे26 जनवरी के सुबअबसर पर ग्वालियर में आयोजित ग्वालियर डिस्ट्रिक पॉवर लिप्टिंग एसोसिएन चम्बल श्री संभाग स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर यव सीनियर केटेगिरी के बालक एव बालिकाओ ने भाग लिया जिसमे पोरसा के रूपा जिम के बालको ने पोरसा का परचम लहराया इसमे ये नाम है इनके।
1.विनोद सिंह ने 85 से 93kg वेट् केटेगिरी में 145kg वेट् उठाकर गोल्ड मैडल जीता
2. लालू शर्मा ने 68kg वेट् केटेगिरी में110kgवेट् उठाकर सिल्वर मैडल जीता
3.इंद्रजीत बघेल ने58kg वेट् केटेगिरी में100kg उठाकर गोल्ड मैडल जीता, उक्त पुरस्कार कमल माकीजानी बीजेपी जिला अध्यक्ष एवं आयोजक पावर लिफ्टिंग के अध्यक्ष सिवबीर सिंह भदोरिया के द्वारा बच्चों को पुरूस्कार प्रदान किए गए,रूपा जिम का नाम रोशन किया इन्होंने कोच भूपेंद्र तोमर के यहाँ तैयारी की थी, कोच भूपेंद्र सिंह तोमर ने उक्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


More Stories
शक्ति अभिनंदन अभियान बालिकाओं ने किया रोमांचक मार्शल आर्ट का प्रदर्शन
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे कल्याणपुरा के बालक बालिका रहे प्रथम
लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ केकेआर की आईपीएल टीम से जुड़े गौतम गंभीर, नए सीजन में किस रोल में नजर आएंगे