*ग्राम डोंडरी में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ*
मेहगांव : अखिल कोटि ब्रह्मांड नायक भगवान श्री राधाकृष्ण हनुमान जी की अशीम अनुकंपा से मेहगांव विधानसभा के ग्राम पंचायत डोंडरी में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ श्री गणेश पूजन के साथ हुआ। जिसमें 30 जनवरी रविवार से कथा प्रारंभ हुई जो कि 31 जनवरी सोमवार को पूर्ण आहुति एंव भंडारा के साथ 7 फरवरी 2022 सोमवार तक चलेगा।
कथा वचन सरस कथा प्रवक्ता पं. रामगोबिंद शुक्ला शास्त्री के मुखाग्र से अमृतमयी कथा की वर्षा होगी। कथा के परीक्षत श्रीमती रामरती देवी स्व छक्कीलाल करसौलिया, श्रीमती ऊषा भगवती चरण करसौलिया शिक्षक के द्वारा आयोजन किया जा रहा है। आज कलशयात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होकर व्यास गद्दी पर विराजमान पं0 रामगोबिंद शास्त्री व्दारा मंत्रोच्चारण के साथ परीक्षत के कर कमलो से प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश जी महाराज का पूजन किया गया।
महापुराण भागवत की कथा सोमवार सुबह 11 बजे से प्रारम्भ होगी। जिसका लाभ क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमियों को मिलेगा।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मालनपुर गरीब कन्या की शादी में 15000 कैसे कपड़े कन्यादान में दिया