मस्जिद गरीब नवाज में नई कमेटी के कारण आवाम में भारी नाराजगी..वर्तमान सदर के साथ आवाम का समर्थन नई कमेटी को किया सिरे से खारिज..
*👉🏻आवाम को बिना जानकारी बताए चोरी छुपे नई कमेटी गठित करने को लेकर आवाम ने जताया विरोध…*
*जुन्नारदेव…
शहर की मस्जिद गरीब नवाज मे पिछले कुछ समय से कमेटी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं मस्जिद गरीब नवाज कि *आवाम का व वर्तमान कमेटी का कहना है कि यह जो नई कमेटी गठित की गई है इन्होंने आवाम को बिना किसी जानकारी कोई सूचना दिए बगैर चोरी छुपे अपनी एक कमेटी बना कर ला लिए* जिसके चलते आवाम के बीच इस कमेटी को लेकर भारी विरोध है वर्तमान कमेटी के साथ आवाम का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग है फिर अचानक 11–2–2022दिन शुक्रवार को मस्जिद में बिना वर्तमान कमेटी की परमिशन से अपनी कमेटी का ऐलान करने लगे तब वहां आपसी वाद विवाद की स्थिति को बंता देख वहां मौजूद आवाम ने दोनों पक्षों को समझाईश दी साथ ही नई कमेटी को सिरे से खारिज कर दिया वहां मौजूद पुलिस बल को वर्तमान कमेटी व आवाम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मस्जिद मैं नई कमेटी की दखलअंदाजी नहीं होगी एवं जो वर्तमान कमेटी है वही पदभार संभालेगी. पुलिस प्रशासन से मौजूदा कमेटी व आवाम गुजारिश करती है कि मस्जिद गरीब नवाज में अमन शांति भाईचारा कायम है इसे बनाए रखने में प्रशासन अपना सहयोग प्रदान करें धन्यवाद.
. जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल