सम्पूर्ण जिले के 189 सत्र स्थलों पर होगा
12 से 14 बर्श तक के बच्चों का टीकाकरण
भिण्ड: 23 मार्च 2022 से प्रारम्भ हुये स्कूली बच्चों का टीकाकरण अभियान भिण्ड शहरी अर्बन के 08 सत्र स्थलों जैसे माध्यमिक विद्यालय काॅटनजीन, माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुरा, षासकीय बुनियादी, माध्यमिक विद्यालय, साधना विद्या निकेतिन देहात थाने के पीछे, जिला चिकित्सालय भिण्ड, षहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र भवानीपुरा, शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र विक्रमपुरा सहित जिला भिण्ड की 181 स्वास्थ्य संस्थाओं एवं स्कूलों पर 12 से 14 बर्ष
तक के बच्चों का टीकाकरण किया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-भिण्ड डाॅ. अजीत मिश्रा ने जिले के आमजन सामान्य से अपील की है कि पुनः उन्हीं स्वास्थ्य संस्थाओं/स्कूलों पर टीकाकरण किया जावेगा वे अपने-अपने 12 से 14 बर्श तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं स्कूलों पर जाकर आवष्यक रूप से करायें। जिससे षत-प्रतिषत की लक्ष्य की प्राप्ती होकर बच्चों को भी कोविड महामारी से सुरक्षित किया जा सके।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर