इरफान अंसारी रिपोर्टर
रमज़ान के पवित्र माह के अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी सर्व धर्म कौमी एकता समिति उज्जैन के अध्यक्ष हाजी फ़हीम सिकंदर का जन्मदिन शहर वासियों ने बड़ी धूमधाम से मनाया
वरिष्ठ समाज सेवी का जन्मदिन बना कौमी एकता की मिसाल जन्मदिन मनाने वाली कई संस्थाओं के बिच एक टोली ऐसी आई जिसने जन्मदिन के जश्न को देश भक्ति और कौमी एकता मे बदल दिया धर्म मज़हब की बातों के साथ प्रसिद्ध सिंगर महेश मोयल. अल्तमश खान दीपेश पॉल. राजेश श्रीवास. पहुचे और समाजसेवी हाजी फहीम सिकन्दर को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर सम्मान में कुरआन शरीफ, जानमाज़ तस्वीर. फोटो फ्रेम. और टोपी भेट कर बधाई व साथ ही हिन्दू मुस्लिम एक थे एक हैं और एक रहेंगे का संदेश दिया आज के हालत के लिए ये कौमी एकता की मिसाल ऐतिहासिक रहेगी महेश मोयल ने तमाम लोगों से भाइयों से प्यार मुहब्बत से रहने की अपील की कर भार्गव मार्ग को खूबसूरत नुमा बना दिया
इस मोके पर समाजसेवी हाजी फ़हीम ने अपने अंदाज़ मे कौमी एकता व समाज से जुड़े कई मुददो पर रौशनी डाली जो हमारे देश की मजबूती लिए हैं आपने अपने देश के प्रति वफादार रहने का आह्वान किया इस मोके पर समिति के अध्यक्ष और शहर की कई संस्था समाजसेवी हाजी फहीम सिकंदर के जन्मदिन पर उनके निवास पर जमा रहे इस अवसर पर अशरफ पठान महेश मोयल. राजेश श्रीवास . अलतम खान. दीपश पॉल साकिर मुल्तानी हयात भाई जाहिद बंदूक वाला शेर अली जब्बार भाई अनाम भाई मौजूद रहै आदि लोग मौजूद थे जानकारी समाजसेवी व पत्रकार अशरफ पठान ने दी

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल