बाईक सवारों ने किया हमला लूटे 81 हजार नगद ..
दिन दहाड़े हुई इस लूट से नागरिकों में दहशत व्याप्त
न्यूज़ 24x 7 इंडिया
ब्यूरो रिपोर्ट योगेश गुप्ता
बैतुल / सारनी
दिनदहाड़े लूट की घटना घटित होने से नागरिकों में दहशत व्याप्त हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरी की घटनाएं और लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है। इसमें सारणी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे हैं। एटीपी मशीन के पास हुई लूट प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार करीब 11:30 बजे जैन मंदिर और एसबीआई के पास एटीपी मशीन के कर्मचारी राजेश खातरकर के साथ लूट की वारदात हो गई। बताया जा रहा है। कि राजेश एटीपी मशीन में प्राप्त 81000 रुपए की राशि जमा करने बैंक जा रहा था। इसी दौरान जैन मंदिर के पास मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने किसी धारदार हथियार से राजेश पर हमला कर दिया। जिससे उसकी शर्ट और बनियान कट गई। साथ ही उसे चोट भी पहुंची है। राजेश खातरकर कुछ समझ पाता तब तक बाइक सवार लुटेरे नकदी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। खास बात यह है। कि विद्युत वितरण कंपनी का कार्यालय जहां पर एटीपी मशीन लगी है। वहां से एसबीआई की दूरी भी महज 200 मीटर के आस-पास ही हैं। वही जैन मंदिर और एस बी आई से पुलिस थाना सारणी की दूरी भी लगभग इतनी ही है।
More Stories
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने बहाली के लिए केंद्रीय मंत्री एवं विधायक को सौंपा ज्ञापन