नशा ही नशा है ,
मेरी बीवी बहुत शराब पीती है मुझे तलाक चाहिए और पहुंच पति अदालत की चौखट
- पत्नी ने कहा साहब कंट्रोल नहीं होता तो क्या करूं
संभागीय ब्यूरो कार्यालय जिला बैतूल योगेश गुप्ता की खास रिपोर्ट 🍺✍️
बैतुल /भोपाल –
भोपल में एक अजीबो गारीब मामला सामने आया है जहाँ पति अपनी पत्नी की शराब पीने की लत से परेशान है और उससे तलाक चाहता है। गौर करने वाली बात तो ये है कि पति ने ही खुद पत्नी को शराब पीने की लत लगाई। जो अब उस पर भारी पड़ रही है।
जब पत्नी शराब के नशे में रहने लगी, तो तंग आकर शराब छोड़ने के लिए कहा। पत्नी ने भी कह दिया कि अब कंट्रोल नहीं होता। पहले पति छोड़े, तभी कोशिश कर सकती है। अब पति उससे छुटकारा पाना चाहता है। उसने कुटुम्ब न्यायालय में तलाक के लिए अर्जी दायर की है। तर्क दिया है कि शराबी पत्नी बच्चों का पालन पोषण कैसे कर सकेगी।
पति ने ही लगवाई लत
महिला ने बताया कि पति रोजाना शराब पीकर घर आते थे। तब उसी ने घर में ही शराब लाकर पीने की बात कही थी। यह बात पति मान गया। इसी बीच पति ने कहा कि घर में अकेले पीने में इंटरेस्ट नहीं आता। उसे पीने के लिए पार्टनर चाहिए। साथ देने के लिए उसने पत्नी को शराब पिलाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे पत्नी इसकी लत लग गई। वह पति से भी ज्यादा शराब पीने लगी। यही नहीं, नशे की हालत में वह हंगामा करने लगी। इससे पति परेशान हो गया। वह शराब छोड़ने के लिए उसे मनाता रहा, लेकिन वह नहीं मानी। यही नहीं, घर में शराब रखना बंद कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी पत्नी ऑनलाइन आर्डर करके महंगी शराब में मंगाकर पीने लगी है ।
More Stories
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने बहाली के लिए केंद्रीय मंत्री एवं विधायक को सौंपा ज्ञापन