संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी को मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड बैतूल जिले का पुनः उपाध्यक्ष बनाए जाने पर विश्व हिंदू परिषद के मुलताई सह मंत्री सुनील भारद्वाज जिला संयोजक चेतन गुप्ता विभाग गौ रक्षा प्रमुख तरुण साहू विभाग धर्माचार्य प्रमुख रुपेश यादव बैतूल जिला सह मंत्री विशाल भौरासे जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मधु देवारे जिला धर्माचार्य प्रमुख कमलेश प्रजापति जिला बल उपासना प्रमुख बाबा अंबुरे हेमंत बड़ौदे महेंद्र साहू सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की श्री चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया

More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ