वार्ड वासियों ने बैठक कर सुझाया पार्षद प्रत्याशी का नाम
बैतूल ,सुभाष वार्ड में सभी वार्ड वासियों ने औपचारिक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि आगामी नगर निकाय चुनाव में सुभाष वार्ड में हमारे बीच की शिक्षित एवं व्यवहार कुशल प्रत्याशी को ही समर्थन करेंगे वार्ड के सभी सदस्यों एक दूसरे की सलाह मशवरा से निर्णय लिया कि वार्ड में पार्षद प्रत्याशी हेतु किरण लक्ष्मीनारायण खातरकर को प्रत्याशी बनाया जाए जिससे कि वार्ड का विकास कागज पर नहीं बल्कि धरातल पर हो सके बैठक में समर्थन करने वाले सदस्यों के नाम प्रकाश दवनडे दशरथ महोबे मारुति खातरकर मानिक विश्वकर्मा राजेश यादव गुलाब पाटिल राहुल दुबे राजा पवार रामप्रसाद मस्कुलर मिथिलेश यादव चित्रेश की चलकर गोलू विश्वकर्मा गणेश विश्वकर्मा शिवराम पवार गैंदलाल पवार शिवाजी बैसवारी राजा पाल भूषण मंडलेकर झूमर लाल पवार कमला कोशिश सागर भाई मंगलेकर ललिता यादव सजनी बाई पांसे पूर्णा परिहार शकुन पवार कमला पवार मीरा पवार पिंकी भारती गोला निर्मला मन डोले रश्मि पवार ललिता पाटील पार्वती झारखंड जमुना महाजन आशा खातारकर कांताबाई कंचन अतुलकर श्रीकली यादव कमला कालभोर किरण पवार प्रमिला शास्त्री सहित भारी संख्या में वार्ड वासियों ने समर्थन किया


More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश