एक बार फिर दिखा मध्यप्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का अलग अंदाज।
डबरा:- एक बार फिर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का अलग अंदाज डबरा में देखने को मिला है जहां डॉ मिश्रा अपने व्यस्ततम समय में से कुछ कीमती समय निकालकर डबरा के सराफा बाजार पहुंचे जहां उन्होंने कल्लू पान भंडार पर पहुंचकर कल्लू चाचा के पान का स्वाद लिया तो वही पानी पुरी का भी जायका मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने सराफा बाजार डबरा में चखा है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का डबरा गृह नगर है और डबरा के इसी सराफा बाजार की गलियों से कहा जाता है कि हमारे मध्य प्रदेश के लाडले गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपनी राजनीतिक एबीसीडी की पढ़ाई शुरू की थी डबरा के लोगों से सीधा जुड़ाव ही हमारे गृह मंत्री को लोकप्रिय बनाता है आज देश और प्रदेश की जिम्मेदारी कंधों पर होने के बाद भी डबरा के चहिते और दादा कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय उन पुराने लम्हों के लिए निकाल ही लेते हैं जो आज उनकी सफलता में कहीं ना कहीं मिल का पत्थर साबित हुए है अपने पुराने संगी साथियों की याद ही है जो व्यस्त समय में से गृहमंत्री कुछ लम्हे उनके लिए जब भी समय मिलता है निकाल ही लेते हैं ऐसे हैं हमारे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक