*कुंड में गिरने से एक महिला की मौत*

राजस्थान। चूरू नयासर गांव में कुंड में गिरने से एक महिला की मौत हो गई. भालेरी एसएचओ केदारलाल मीणा ने बताया कि मृतक के साले डूंगरराम शर्मा ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी दुर्गा देवी 28 पत्नी परमेश्वर लाल शर्मा खेत में बने कुंड से पानी खींच रही है. इस दौरान पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
“मुख्यमंत्री के गृह जिले का जहाज गांव सड़क के लिए तरसा – आस्था का धाम जाम और परेशानी से जूझता”
7 अक्टूबर का काला दिन: जब हमास ने मानवता को लहूलुहान किया”