*अधेड़ व्यक्ति को किशोर के साथ जबरन गलत काम करने का दबाव बनाना महंगा पढ गया*।

मप्र के छतरपुर जिले के घुवारा में एक अधेड़ व्यक्ति को किशोर के साथ जबरन गलत काम करने का दबाव बनाना महंगा पढ गया। किशोर ने गुस्से में आकर अधेड़ के सिर पर पत्थर दे मारा, बाद में हाथ-पैर बांधकर नदी में डाल दिया। इस अंधे जुर्म का खुलासा मृतक की बाइक ने खोल दिया, जो नाबालिग साथ ले गया था।
जिले के घुवारा बस स्टैंड के पास 55 साल का परमलाल साहू चाय-नाश्ता की दुकान लगाता है। दो दिन पहले परमलाल अपने परिचित 16 वर्षीय किशोर को बाइक पर घुमाने नदीखेरा के पास बछेडी नदी के पास स्थित स्टॉप डैम ले गया था। यहां पर एकांत पाकर परमलाल ने किशोर के साथ आप्रकृतिक यौन संबंध बनाने का प्रयास किया, किशोर तैयार नहीं हुआ तो उसने जोर जबरदस्ती शुरु कर दी तो किशोर ने बडा पत्थर उठाकर उसके सिर में दे मारा। परमलाल वहीं बेहोश हो गया। बाद में परमलाल के पैर उसके ही लोवर से बांधकर पैर बांधे व नाडे से हाथ बांधकर नदी में फेंक दिया, जिससे डूबने से मौत हो गई।
परमलाल को ठिकाने लगाने के बाद किशोर कुछ समय वहीं रुककर सोचता रहा और बाद में परमलाल की बाइक लेकर टीकमगढ के बड़ागांव धसान निकल गया। रास्ते में अमरपुर के पास एक जंगल में एक खंडहर में बाइक छिपा दी। रात में वह अपने घर पहुंचकर सो गया। सुबह तक तब मृतक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन ने बस स्टैंड आकर पूछताछ प्रारंभ की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने पूछताछ की तो मामले में सामने आया कि मृतक की बाइक लेकर एक किशोर पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप गया था, इस दौरान मृतक के परिचित जो रास्ते में ढाबे पर बैठा था, उसे देख लिया था। इसी सुराग के आधार पर पुलिस किशोर तक पहुंची। पूछताछ में उसने सारी कहानी पुलिस को बता दी। मौके पर ले जाकर नदी से शव भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा