विशाल भौरासे रिपोर्टर

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 03 अगस्त 2022 को कोविड वैक्सीन प्रीकॉशन डोज महाअभियान का आयोजन सम्पूर्ण जिले में किया जा रहा है। बुधवार 03 अगस्त को शहरी क्षेत्र बैतूल में सेन्ट्रल स्कूल गंज, जेएच महाविद्यालय बैतूल, डीईआईसी अस्पताल परिसर बैतूल, कन्या गंज विद्यालय बैतूल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अम्बेडकर वार्ड एवं विनोवा वार्ड, सुभाष वार्ड भाग-1, अर्जुन वार्ड भाग-2, मालवीय वार्ड भाग-2, शिवाजी वार्ड भाग-1, तिलक वार्ड भाग-3, आजाद वार्ड भाग-1, पटेल वार्ड भाग-2 में कोविड-19 टीकाकरण किया जायेगा। जिले में कुल 370 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड टीकाकरण हेतु 15 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2022 (75 दिनों तक) जन अभियान के रूप में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का प्रीकॉशन डोज नि:शुल्क दिया जाना प्रारंभ किया गया है। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितम्बर एवं 26 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा 3 अगस्त को आयोजित द्वितीय कोविड वैक्सीन प्रीकॉशन डोज महाअभियान में नागरिकों, शासकीय सेवकों, छात्र-छात्राओं, मीडिया, प्रतिनिधियों, निजी संस्थानों के कर्मचारियों, स्व सहायता समूहों, युवाओं को निकटतम टीकाकरण केन्द्र पहुॅचकर जीवन रक्षक कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगवाने की अपील की गई है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल