विशाल भौरासे रिपोर्टर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वडोदरा महानगर के घोष विभाग द्वारा तीर्थक्षेत्र शक्तिपीठ महाकाली माता मंदिर पावागढ़ पर विधर्मी आक्रमण के 700 वर्ष के दीर्घ कालखंड के पश्चात धर्मध्वजा लहराने के अति पवित्र विजयी अवसर पर तथा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में घोषवादन से भक्ति वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 10 वर्ष से 50 वर्ष के सभी आयुगट के वादकों ने सहभाग किया. एक साथ 75 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा 45 मिनिट तक निरंतर 26 रचनाओं का वादन और शक्तिपीठ की परिक्रमा करते हुए एक अद्वितीय भक्ति, शक्ति की ऊर्जा से पूर्ण ओजस्वी कार्यक्रम की पूर्णाहुति हुई.


More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल