हनुमान मंदिर पर अभिषेक किया
राजोद- ग्राम साजोद में स्थित प्राचीन आंनद मंगल हनुमान मंदिर पर प्रति मंगलवार को मंदिर पर अभिषेक हवन पुजन कर चोला चढ़ाया जाता है एवं रात्रि में सुन्दर कांड का पाठ व शनिवार को भजन संध्या की जाती है । बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पर आते हैं। मंदिर को सजाया गया था । मंत्रोच्चार के साथ आहुति दी गई। आनंद मंगल हनुमान मंदिर पर अभिषेक करवाने वाले श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण होती हैं और बड़े से बड़े संकट दूर होते हैं। पुजारी रामचंद्र भगत ,ओपी मेहता,बगदिराम काकंर ने बताया कि मंदिर पर प्रति मंगलवार को बड़ी दुरदराज से लोग दर्शन के लिए आते हैं
राहुल राठौड़ की रिपोर्ट

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
संबल का विवाद सचिव ओर ऑपरेटर से हितग्राही ने की मारपीट शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज हुआ प्रकरण*