Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
July 22, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

इरफान अन्सारी रिपोर्टर


आज दिनांक 15 अगस्त सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की 75वें वर्षगांठ के अवसर पर अल्फाबेट एकेडमी में शहर के अति गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में बहुत ही धूमधाम से शानदार ध्वजारोहण कार्यक्रम मनाया गया।
स्कूल संचालक नईम खान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में घोषित किए जाने पर स्थानीय भागसीपुरा स्थित अल्फाबेट एकेडमी प्राइमरी स्कूल में दो बार स्वतंत्रता दिवस का झंडा फहराया गया। पहली बार दिनांक 13 अगस्त को सुबह गरिमामयी ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात 15 अगस्त की सुबह भी समस्त विद्यार्थियों, पालकों, शहर के गणमान्य अतिथियों, पार्षदों और वरिष्ठ समाज सेवकों की मौजूदगी में प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती माया त्रिवेदी रहीं तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जज़्बा सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर सरफ़राज़ कुरेशी ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित पार्षद रजत मेहता, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नारायण बाथवी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज़ाहिद नूर खान एडवोकेट, नवनिर्वाचित पार्षद अनवर नागौरी और टेंट हाउस एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष समीर उल हक उपस्थित रहे।

श्रीमती माया त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज़ादी के मायने केवल गुलामी से आज़ाद होना ही नहीं वरन् बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करके पूरी दुनिया में हमारे देश का नाम रोशन करना बड़ी कामयाबी है। आपने बताया कि अल्फ़ाबेट अकेडमी पिछले पांच सालों से सतत् शिक्षा और खेल सहित समस्त गतिविधियों में पूरे जोश खरोश से हिस्सा लेती आ रही है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में नींव का पत्थर साबित होगा।

पार्षद रजत मेहता ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने कितने कष्ट भोगकर अंग्रेज़ों से भारत को आज़ाद कराया। आपने अल्फ़ाबेट अकेडमी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि अल्फ़ाबेट अकेडमी से पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।
ज़ाहिद नूर खान एडवोकेट और समीर उल हक़ ने भी अपने उद्बोधन में स्कूल की गतिविधियों के साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर सम्मानीय विशेष अतिथियों में रईस अहमद सिद्दीकी पटवारी, वसीम अब्बास, राहुल जेसवानी, अतहर आलम अंसारी, अशरफ पठान, श्री मनोज मांडलिक, सफदर बैग, कांग्रेस नेता फ़िरोज़ भारती, शाकिर मुल्तानी, शफ़ीक़ खान फोटोग्राफर, शाकिर खान, ज़हीर खान एटलस चौराहा, हेमचंद खेमानी, स्कूल स्टाफ में श्रीमती गीता अग्रवाल, श्रीमती ममता दिसावल, श्रीमती श्वेता सेठी, श्रीमती शीतल कसेरा, श्रीमती रशीदा ट्रंकवाला, कुमारी यूसरा खान, कुमारी रितु प्रजापति, श्रीमती अवनी पांडे, श्रीमती राजमणि, श्रीमती सरोज देवी, शाफ़िन खान, फैज़ान खान, राजेश भीमावद विशेष रूप से उपस्थित थे।