ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी
सागर। जिले की राहतगढ़ तहसील के जनपद कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में एस डी एम देवेंद्र प्रताप ने ध्वजा रोहण किया गया वंही कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्रीमती साधना अरविंद राजपूत, अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अमित, राय नेकी राम। पार्षद श्री दीपक डैनी जैन। और स्कूल सीएम राइस के छात्रों द्वारा भव्य आयोजन या तिरंगा रैली निकाली संजय मार्केट बस स्टैंड ओसवाल मार्केट मेन मार्केट से होते हुए जनपद पहुंचे स्कूल प्रभारी श्री सुरेश कुमार पटेल बिंदेश्वरी तिवारी मुकेश मिश्रा देवराज सिंह ठाकुर डॉ राजकिशोर पाटकर आशीष वर्मा निशा कनौजिया चंदा देवी साहू सनातन कुमार तिवारी महेश कुमार रोहित कुमार राय प्रताप अहिरवार राहुल जैन रमेश कुमार मिश्रा आनंद कुमार जैन रमेश अहिरवार गीता उमेश शर्मा लक्ष्मी बजाज निर्मला आठिया पूनमचंद कोरी आरती गोस्वामी सामा बानू रविता साहू वीरेंद्र सिंह राजपूत रामेश्वर प्रसाद लोधी नीरज शर्मा केशव प्रसाद चौबे शरण कुमार चौधरी राजेंद्र नामदेव काशीबाई सरिता एडवेंचर कार्तिक और भी भ्रष्ट लोग शामिल रहे और वही अलग-अलग स्कूल के अलग-अलग छात्रों द्वारा अनेक प्रकार के देश भक्ति डांस गीत प्रतीक का नजर आया छोटे-छोटे बच्चे महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू भगत सिंह कई महान क्रांतिकारियों के रूप में नजर आए और स्कूल सीएम राइस के छात्रों द्वारा देश भक्ति भारत माता का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया