ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
जामठी पंचायत के भारतभर्ती ग्राम के बजरंग कॉलोनी में दही हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी बाल सहयोगियों ने हिस्सा लेकर बाल सभा को सफल बनाया जिसमे अतिथि गण उपसरपंच तथागत मिश्रा सरपंच पुनुरम वाडिव जनपद सदस्य कचराबाई भुमरकर एवं अन्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन श्री जगदीश पवार अमीन कुरेशी दिनेश चडोकर जीवन उत्सरे अर्जुन देशमुख धर्मेंद्र पवार एवं समस्त कॉलोनी वासियों वाला किया गया कार्यक्रम में उपसरपंच तथागत मिश्रा ने बच्चों को क्रिकेट किट पुरुस्कार स्वरूप प्रदान कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया स्पोर्ट्स कोच श्री कैलाश जी वराठे की अकादमी द्वारा फुटबॉल प्रदान की ग्राम वासियों ने बहुत धूम धाम से जमनाष्ठी का कार्यक्रम मनाया।
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया