ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी





सागर। सागर पुलिस लाइन ग्रीउड में वलबा रिहर्सल वरिष्ठ अधिकारियों ने दिऐ निर्देश पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा दिया गया था कि पुलिस लाइन ग्रीउड पर वलबा के समय आवश्यकता पड़ने पर जो जो बल का उपयोग किया जाता है उनकी वलबा रिहर्सल कराई जावे एवं सभी वलबा सामग्री को इस प्रकार सुरक्षित रखा जाये कि जरूरत पड़ने पर कम से कम समय में पुलिस में वलबा सामग्री लेकर आवश्यक जगहों पर रवाना हो हो सके इसी आदेश का पालन करते हुए आज दिनांक 03/09/022 को पुलिस रिहर्सल के परेड ग्राउंड पर कराई गई वलबा के सभी उग्र भीड़ को नियंत्रित किया जाये वलवाइयो से कैसे निपटा जाये आवश्यकता पड़ने पर कब कितना और कैसे वर का प्रयोग आशुगैस आदि का प्रयोग करना है इस बिषयो में पुलिस बल को आवश्यक समझाइश दी गई पुलिस लाइन में रखी सभी बलवा सामग्री को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चेक किया गया एवं रक्षित निरीक्षक को वलबा सामग्री के रखरखाव एवं आवश्यकता होने पर न्ई बलवा सामग्री मंगवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिए गये वलबा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रक्षित निरीक्षक पी टी एस
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल