आज भिंड में हिंदू इकोसिस्टम एवं केसरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के द्वारा

महा के प्रथम रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत आज भिंड में बाईपास रोड सर्किट हाउस पर देश के वीर सपूत महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल एवं देश के वीर शहीद जवानों के शहीद स्थल पर संगठन के सदस्यों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित पदाधिकारी केसरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के राष्ट्रीय महामंत्री युवा मोर्चा गिर्राज सिंह तोमर, चंबल संभाग महासचिव युवा मोर्चा सुनील वर्मा, जिला अध्यक्ष सोहन तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा प्रीतिक चौहान जी, अध्यक्ष राहुल मिश्रा आदि उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर