इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री ओम जैनमध्य प्रदेश काउंसिल ऑफ फ्रामेसी के अध्यक्ष और अध्यक्षता जनाब शहर काजी ने की शहर काजी खलिकुर रहमान रहमान ने कहा शिक्षक हमारी जिंदगी में बहुत कुछ सिखाते हैं बड़ों से बात करने का तरीका छोटो से मोहब्बत के साथ रहने का सलीका शिक्षकों के बताए हुए रास्ते पर ही चल कर हम सम्मान पाते हैं,
ओम जैन ने कहा शिक्षा की हमें संस्कार देते हैं शिक्षक हैं तो हमारे जीवन में सरलता हो जाती है शिक्षक जीवन की पहली सफलता की सीढ़ी है मैं गुरुओं को नमन करता हूं और नई पहल ने जो गुरुजनों के सम्मान का अच्छा प्रोग्राम रखा है उनको भी धन्यवाद देता हूं ऐसे आयोजन समाज में होते रहना चाहिए,आदिल एहसन,
इंजीनियर अब्दुल हकीम खान,आजम खान, ने बताया कि हमारी नई पहल में अट्ठारह शिक्षक है जिनका आज हमने यहां सम्मान रखा है और इन्हीं शिक्षकों की वजह से हमारी संस्था ऊंचाइयों को छू रही है सर्वप्रथम सय्यद आबिद अली मीर शाहिद हाशमी फैज अली जाफरी ने प्रोफेसर वाजिद कुरैशी,को सम्मान पत्र शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया इसके बाद नफीसा सुल्तान सिद्दीकी मैडम, नफीस सुल्तान मैडम, तनवीर अथर् मैडम, नसरीन उस्मानी मैडम, तनवीर अखर मैडम, यासमीन अंसारी मैडम, सीमा जैदी,मैडम शबाना खान मैडम,डॉ सोफिया राशीद खान मैडम,का सम्मान उरूसा हाशमी, राशिद शकेब कुरेशी, रेहाना मंसूरी,नुसरत सिद्दीकी,ने किया कमर अली सर,महबूब पठान सर,एह्तद अंसारी सर, आफताब रब्बानी सर, सैयद मोहम्मद अली सर, अब्दुल रजाक खान सर,सैयद उबेद अली सर,का सम्मान एडवोकेट इसराइल खान मंसूरी शाहिद हाशमी मम्मू पटेल, मुजाहिद खान शफीक खान अकील एलची इमरान शेख बरकत शेख जावेद हसन लईक अहमद सिद्दीकी शाहनवाज राजा सैयद शाहनवाज अली आरिफ काजी
संचालन शकेब अख्तर कुरैशी ने किया आभार अब्दुल रजाक खान ने माना
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो