ब्यूरो चीप भुजबल जोगी






सागर जिला की राहतगढ़ तहसील के बदेनी घाट से विशाल पैदल यात्रा निकाली गई जो सतना जिले में स्थित मैहर शारदा देवी मंदिर मैं संपन्न होगी यह यात्रा 09दिन तक चलेगी जो आमवस्या के दिन देवी मां के दर्शन कर संपन्न होगी यह पैदल यात्रा हर साल बड़े ही धूमधाम से निकाली जाती है माता के भक्तों का स्वागत पुष्प माला एवं नारियल की भेंट देकर हर गली हर चौराहे पर किया गया पैदल यात्रा के प्रमुख कार्यकर्ता श्री भागेश्वर तिवारी जी ने बताया कि 09दिन की पैदल यात्रा हर साल राहतगढ़ तहसील से शुरू होकर मैहर माता जी के दरबार पर आमवस्या के दिन संपन्न होती है एवं सभी भक्तों का विशेष रूप से पूरा ध्यान रखा जाता है समय समय पर भक्तों की जरूरतो को पुरा किया जाता है पैदल पद यात्रा संचालित राहतगढ़ तहसील के हुरा निवासी सरपंच श्री सतीश तिवारी जी श्री महावीर श्रीवास्तव गोलू श्रीवास्तव पेन्टू श्रीवास्तव अमित चौबे सौरभ भाट नितिन श्रीवास्तव सुरेश नामदेव गोलू सहित राहतगढ़ निवासी भक्ति बड़ी संख्या में पैदल पदयात्रा में शामिल हुऐ जय माता दी के नारे लगाते हुए एवं बड़ी ही उमंग के साथ माता का पुरे शक्ति भाव से ध्यान लगन लगाकर रवाना हुई साथ ही राहतगढ़ थाना पुलिस बल तैनात रहा
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ