संतोष माटेकर रिपोर्टर


मुलताई नगर के महावीर वार्ड में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का हुआ आयोजन जिसमें सुबह के 11:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक 155 आवेदन प्राप्त हुए हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं गरीबी रेखा के राशन कार्ड संबल योजना में हुए अपात्र लोगों को पात्र करने हेतु आवेदन प्राप्त हुए वही नए नल कनेक्शन के लिए भी आवेदन आवेदकों ने दिए बड़ी संख्या में वार्ड के लोगों ने शिविर में आकर योजना की जानकारी प्राप्त की सुबह से ही नगर पालिका अधिकारी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिविर में मौजूद रहे जनप्रतिनिधियों में नवनिर्वाचित पार्षद वंदना नितेश साहू और नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि नितेश साहू सहित नगरपालिका के संतोष शिवहरे रोहित करदाते, देवराव भलावी कैलाश गोविंद ,गोपाल साहू सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता
दवनडे शारदा साहू ,वंदना सोलंकी सहित सभी कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिला जिससे वार्ड के लोग काफी उत्साहित थे सुबह से लेकर शाम के 5:00 बजे तक सभी अधिकारियों ने पूरा समय दिया इसीलिए आम जनता ने सभी लोगों का धन्यवाद देते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ