पशुओ की इस दसा का जिम्मेदार कौन: पूछता रही जनता।
विशाल भौरासे रिपोर्टर

लागतार देश में लम्पि रोग से तड़पकर मर रही गायों के लिए प्रदेश सरकार ने जिला प्रसाशन को किस स्तर से बीमारी से ग्रसित गयो के इलाज के आदेश दिये।
देश की लाखों गाये मरने से बच सकती थी …! यदि प्रदेश सरकार भी इस बीमारी को गम्भीरता से ले।
सरकार इस समय चुप्पी साधे हुए है,
गौवंश आंखों के सामने खत्म होने की कगार पे है
शास्त्रों में कहा गया है कि जिस धरती पर गौ वंश के आंसू गिरते हैं, उस धरती पर आपदाएं आने से कोई नही रोक सकता…!
सरकार इस समय पूर्ण रूप से गौवंश पर फोकस करे
)शहर में घूम रहे आवारा पशुओ को गौशालाओ में या कांजी हाऊस में सुरक्षित पहुचाये । एवं उनके इलाज की व्यवस्था करे
)पशुचिकित्सालय के खुलने ओर बन्द होंने का समय बढ़ाये
)जिले में डॉक्टरों की टीम बढ़ाये जिससे की इस वायरस को पशुओ में फैलने से रोका जा सके।
)वायरस सम्बन्धित जानकारी से पशु पलको को अवगत कराए व गांव गांव परामर्श के लिए टीम गठित की जाये।
)पशु एम्बुलेंस भी नियमित रूप से जिले में संचालित की जाये।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल