पशुओ की इस दसा का जिम्मेदार कौन: पूछता रही जनता।
विशाल भौरासे रिपोर्टर

लागतार देश में लम्पि रोग से तड़पकर मर रही गायों के लिए प्रदेश सरकार ने जिला प्रसाशन को किस स्तर से बीमारी से ग्रसित गयो के इलाज के आदेश दिये।
देश की लाखों गाये मरने से बच सकती थी …! यदि प्रदेश सरकार भी इस बीमारी को गम्भीरता से ले।
सरकार इस समय चुप्पी साधे हुए है,
गौवंश आंखों के सामने खत्म होने की कगार पे है
शास्त्रों में कहा गया है कि जिस धरती पर गौ वंश के आंसू गिरते हैं, उस धरती पर आपदाएं आने से कोई नही रोक सकता…!
सरकार इस समय पूर्ण रूप से गौवंश पर फोकस करे
)शहर में घूम रहे आवारा पशुओ को गौशालाओ में या कांजी हाऊस में सुरक्षित पहुचाये । एवं उनके इलाज की व्यवस्था करे
)पशुचिकित्सालय के खुलने ओर बन्द होंने का समय बढ़ाये
)जिले में डॉक्टरों की टीम बढ़ाये जिससे की इस वायरस को पशुओ में फैलने से रोका जा सके।
)वायरस सम्बन्धित जानकारी से पशु पलको को अवगत कराए व गांव गांव परामर्श के लिए टीम गठित की जाये।
)पशु एम्बुलेंस भी नियमित रूप से जिले में संचालित की जाये।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र