*मुख्यमंत्री को आवेदन दिया गया जल्द कारवाही हो–संदीप गोपाल राठौर
ब्यूरो चीफ पंडित नन्द शर्मा


धार जिले के कुक्षी तहसील के ग्राम डेहरी से फरियादी संदीप पिता गोपाल द्वारा बताया गया है कि पिछले कई दिनों से झूठी एफआईआर को लेकर हो रहा हु परेशान संदीप द्वारा बताया गया कि ग्राम डेहरी का सचिन पिता गोपाल राठौड़ हाल मुकाम काबरवा चौकड़ी पर सचिन राठौड़ जो अवैध धंधों में लिप्त है पर जब भी वह पकड़ा जाता है तब पुलिस को संदीप गोपाल के नाम से एफआईआर करवा देता है जो अपराध इस प्रकार है(1) 321/2015, चालान क्रमांक 346। ( 2) अपराध क्रमांक 91 चालान क्रमांक 74 ( 3) अपराध क्रमांक 355 चालान क्रमांक 345 है जो फरियादी द्वारा इस शिकायत को लेकर गंधवानी थाने पर गया तो आवेदन लेकर पुलिस द्वारा कुछ नहीं किया तभी वह पुलिस अधीक्षक धार एसपी साहब के पास गया । वहां भी आवेदन ले लिया कार्रवाई नहीं हुई तभी संदीप द्वारा अलीराजपुर जिले के जोबट में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान को आवेदन दिया वह मांग की गई संदीप गोपाल के नाम एफआईआर है जो उसे तत्काल हटा कर सचिन पिता गोपाल राठौर डेहरी के नाम से हो । इस व्यक्ति पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई हो
फरियादी संदीप राठौर का कहना
अवेध धंधे बाज सचिन राठौड़ पर जल्द कारवाही हो मेरे नाम का गलत उपयोग कर रहा है जिसके कारण में परेशान हो चुका हु और आज मेने मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है इस संबंध में।
डेहरी से मुकेश गेहलोत की खास रिपोड़✍️✍️
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल