जिला ब्यूरो चीप भुजबल जोगी







सागर जिला के राहतगढ़ विकासखण्ड के चन्द्रपुर के पास आज सुबह करीब आठ बजे एक स्कूल बस पलटी गई बस गांवों से बच्चों को लेकर राहतगढ़ जा रही थी बस मैं करीब 70 बच्चे थे बताया गया है कि बस उस समय पलटी जब ड्राइवर फ़ोन पर बात कर रहा था बस मैं करीब तीन से चार गांवों के बच्चे राहतगढ़ पढ़ने जाते थे मौके पर पहुंची एस पी श्री तरुण नायक एवं कलेक्टर सागर ने मामला को जांच में लिया है बताया गया है कि बस पलटने से एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई है 20 से 30 बच्चे घायल हुए हैं उन्हे सागर जिला अस्पताल भेज दिया गया है हादसे जिस की मौत हुई वह 11 वी कक्षा का छात्र था शैलेन्द्र पिता भागीरथ कुर्मी निवासी रामपुरा के रहने है वही दूसरी ओर सैन्ट थामस कॉन्वेंट स्कूल के 11 बच्चे थे जिन को मामूली चोटेआई थी जांच कराने के बाद बच्चों को माता पिता अपने घर ले गये वही माननीय श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने कहा है के मुख्यमंत्री की मदद से घायल बच्चों को पंद्रह ₹15 -15 हजार रुपए एवं मृत बच्चे को ₹100000 रु सहायता की जायेगी वहीं एस पी एवं कलेक्टर ने कहा है कि अभी बच्चों का इलाज सही से होगा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल