किरण रांका रिपोर्टर

*दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा का शैक्षणिक भ्रमण दल पहुंचा कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय
इंदौर तथा *राधा री ढाणी फंदा*
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के 132 छात्र-छात्राओं (नर्सरी से दूसरी) का एक दल शैक्षणिक भ्रमण/पिकनिक मनाने के उद्देश्य से फंदा राधा री ढाणी गए, जहां बच्चों का स्वागत ढोल बजा कर किया गया । यहाँ बच्चे राजस्थानी संस्कृति से अवगत हुए तथा ऊंट की सवारी की तथा कठपुतली का खेल देखा साथ ही राजस्थानी स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द लेते हुए बच्चों ने नृत्य भी किया । सभी बच्चों ने अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनोरंजन किया ।वहीं दूसरी ओर 96 छात्र-छात्राओं (तीसरी, चौथी,पांचवी )का दल इंदौर चिड़ियाघर पहुँचा। जहाँ बच्चों ने “वन्य जीव अभ्यारण” का अवलोकन करते हुए वन्यजीवों के रहन-सहन की भी जानकारी प्राप्त की। तथा वापसी के समय आरण्य होटल (नेवारी फाटा) में व्यंजनों का स्वाद लिया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण/पिकनिक की रवानगी पर विद्यालय के संचालक श्री सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंघव, ज्ञानसिंह ठाकुर तथा प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा ने मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीष वचन कहे ।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें