भुजबल जोगी की रिपोर्ट
सागर जिले के बंडा तहसील के बहरोल थाने में महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क का उद्घाटन एवं जन जागरूकता अभियान किया गया
अभियान “चेतना” का शुभारंभ श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में किया गया सम्पूर्ण कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक मकरोनिया प्रभारी उपस्थित रहे एवं बहरोल थाने में पदस्थ सभी कर्मचारी महिला डेस्क प्रभारी व जनपद सदस्य बीर सिंह मुकद्दम,(किरोला) गोविंद पटेल सरपंच (उल्दन) और आसपास के गांव के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी महिलाये आशा कार्यकर्ता तथा बहरोल के गणमान्य नागरिक एवं बहरोल हाई स्कूल की सभी शिक्षक व छात्राए उपस्थित रही कार्यक्रम के दौरान बहरोल थाना अंतर्गत ऊर्जा महिला डेस्क का शुभारंभ एवं “चेतना “अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें श्रीमान के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को शपथ दिलाई गई एवं सुनहरे पंख फिल्म दिखाई गई।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल