आष्टा से किरण रांका की रिपोर्ट
तीन दिवसीय जयश्री गरबा महोत्सव का दूसरा दिन…8 टीमो के बीच हुई गरबा प्रतियोगिता,माँ की भक्ति में इंद्रदेवता भी पधारे,मातृ शक्तियों ने शक्ति स्वरुपा मां की गरबे के माध्यम से की भक्ति
श्री बाबा रामदेव महिला मंडल एवं ईवा फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 18 साई कॉलोनी में जयश्री गरबा महोत्सव के भव्य आयोजन के दूसरे दिन नगर की 8 गरबा टीमो के बीच हुई शानदार गरबा प्रतियोगिता। चल रही गरबा प्रतियोगिता के बीच बीच मे इंद्रदेवता ने भी अपनी उपस्तिथि की दर्ज। नवरात्रि के द्वितीय दिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार श्रीमति अंकिता वाजपेयी,सुनीता कुमारी,समाज सेविका श्रीमति अंजली शर्मा,नपा अध्यक्ष श्रीमति हेमकुंवर मेवाड़ा की गरिमा मय उपस्तिथि में वार्ड की वरिष्ठ मातृ शक्ति श्रीमति विद्यादेवी राठौर, कला देवी परमार,मंजुला सिंघवी,अन्नपूर्णा कमरिया,रानी वोहरा,संगीता संचेती, नेहा सिंह,वैशाली सिंघवी,अभिलाषा मेवाड़ा,ने मां अम्बे भवानी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर जयश्री गरबा प्रतियोगिता महोत्सव का शुभारंभ किया। आयोजक महिला मंडल की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। गरबा महोत्सव का शुभारम्भ गणेश वंदना एवं माँ अम्बेजी की आरती के साथ किया गया । गरबा महोत्सव के दूसरे दिन गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर की लगभग 8 गरबा टीमो ने भाग लिया और अलग अलग शानदार गरबे की कलरफुल ड्रेस में शानदार गरबे का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता के बाद आयोजक मंडलो की एवं उपस्तिथ अन्य सभी मातृ शक्तियों ने सामूहिक गरबा कर माता रानी की भक्ति की। आज गरबा प्रतियोगिता देखने नगर की सैकड़ों महिलाए कार्यक्रम स्थल पर पहुची ओर शानदार गरबे का आनन्द लिया। उपस्तिथ नगर की सैकड़ों महिलाओ ने अपनी गरिमामय उपस्तिथ दे कर सुमधुर भजनों पर किया गरबा देखा और आनन्द उठाया। आयोजक बाबा रामदेव मंदिर महिला मंडल एवं ईवा फ्रेंड्स ग्रुप की राधा भोजवानी,नीलिमा बैरागी,प्रतिभा नागर,सुनीता सोनी ने बताया की तीन दिवसीय जयश्री गरबा महोत्सव में दूसरे दिन अनेको महिला संगठनों की बड़ी संख्या में महिलाए,युवतियां,बालिकाए उपस्तिथ हुई और प्रतियोगी गरबा कर माँ की भक्ति की। उक्त गरबा पूरी तरह से मातृ शक्तियो के लिये ही आयोजित किया गया है। आयोजन स्थल पर आयोजको द्वारा शानदार व्यवस्थाए की गई थी। आज इतनी अधिक उपस्तिथि रही की,की गई सभी व्यवस्थाए भी कम पड़ गई थी। गरबा महोत्सव में नगर की उभरती भजन गायिका सुश्री वंशिका गोस्वामी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। गरबा महोत्सव का सफल संचालन शालिनी ने किया। गरबा स्थल पर रात्रि में एसडीओपी श्री मोहन सारवान,टीआई श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर भी उपस्तिथ हुए।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें