ब्यूरो वाजिद अली कुरेशी




नवरात्री महोत्सव के अंतरगत गोकुल धाम उत्सव समिति सिलिकॉन सिटी गरबा पंडाल में छटवे दिन महिलाओं ने गरबा कर मां की आराधना की इंदौर ने स्वच्छता में लगातार छक्का मारा ओर देश का पहला 7स्टार शहर बना इस अवसर पर स्वछता गीत पर गरबा किया जिसमे समिती के समाजसेवी देवेंद्र सोनी ओर सिलिकॉन के BJP युवा नेता कपिल चौधरी ने भी महिलाओं के साथ गरबे में i इस अवसर पर पूर्व आईडीए अध्यक्ष वर्मा जी क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी वर्मा समिती के मगीलाल जोशी ओम परमार कन्नू शर्मा संतोष विश्वकर्मा
ओर समस्त रहवासी ने खूब आनंद में भाग लिया ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल