*बगेर बीम कालम के बन गया शौचालय*
*आखिर एशा इंजीनियर बहुत कम देखने को मिलते है*

*रिपोर्टर राजा नंदवंशी*
News 24×7 indea
🪀7489547817
🌎 जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत सातगवारी के ग्राम चोरडोगरी में शौचालय मैं बिना beam-column के छत डाल दिया गया वहीं पर प्राथमिक शाला भवन का भी निर्माण घटिया मटेरियल से कराया गया स्कूल चालू नहीं हुआ उससे पहले बिल्डिंग ने जॉइंट छोड़ना शुरू कर दिया गया है ऐसे मामले में आखिरकार इंजीनियर क्या गहरी नींद में सोते हैं इस तरह का काम होता रहा तो भविष्य में कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को ऐसी स्कूल पहुंचाएंगे जिससे कल में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी शिकायत मैंने इंजीनियर से भी की किंतु इंजीनियर साहब इस मामले को कहासुनी में टालते नजर आए ऐसे इंजीनियर और ग्राम पंचायत पर प्रशासन कोई भी उचित कार्रवाई क्यों नहीं कर पाती ताकि भविष्य में कोई भी छात्र छात्राओं को जान जोखिम में ना डालना पड़े

More Stories
*देवगढ़ में आबकारी दल की कार्यवाही, देशी विदेशी मदिरा सहित महुआ शराब बरामद*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार