प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को फसल क्षति से प्रभावित किसानों के खाते में 202 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की । उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में प्रदेश के हरदा जिले के साथ-साथ 18 अन्य जिलों में अतिवृष्टि से किसानों की फसल खराब हुई थी।
हरदा कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के साथ साथ अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम, जिला पंचायत के सीईओ श्री राम कुमार शर्मा तथा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान बताया कि हरदा जिले में अतिवृष्टि के कारण एक जनहानि हुई थी, जिसमें पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही कुल 5 परिवारों को पशु हानि के मामलों में 66 हजार रुपए की राहत ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है । उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि प्रभावित कुल 49 परिवारों को 50-50 किलो खाद्यान्न प्रति परिवार के मान से कुल 1225 क्विंटल खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा अतिवृष्टि प्रभावित परिवारों को कपड़ा बर्तन व खाद्यान्न क्षति की राहत के रूप में 5-5 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी पीड़ित परिवारों के खाते में ट्रांसफर की गई है। उन्होंने बताया कि हरदा जिले के कुल 1879 परिवारों को 93.95 लाख रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना
नदियों के उदगमों को संरक्षित करें, इनमें होती है भरपूर ऊर्जा
थाना दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं