संतोष प्रजापति ब्यूरो चीफ
करवा चौथ पर पत्नी ने पति से उपहार में मांगा हेलमेट
कार्यालय थाना यातायात ज़िला बैतूल
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 6/10/22 से 2020/10/22 तक हेलमेट अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बैतूल के आदेशानुसार कोठी बाजार स्थित लल्ली चौक पर करवा चौथ के पर्व के मौके पर आमजन में हेलमेट के लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया जहा एक नव विवाहिता द्वारा अपने पति की विधि विधान पूजा कर हेलमेट उपहार में मांगा और हमेशा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने का वादा किया इस दौरान थाना यातायात के स्टाफ द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अनाउंस मेंट करके लोगो से हेलमेट लगाने की अपील की नहीं लगाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल