*अम्बेडकर समिति ने मनाई अम्बेडकर जयंती।*
*भैंसदेही*/ संविधान निर्माता,”भारत रत्न”डॉ.बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर आज अंबेडकर ग्राउण्ड भैंसदेही पर अम्बेडकर समिति के सदस्यों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं बुद्ध वंदना कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जयंती मनाई गई।
बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष यादोराव मोहरे,मदन विजयकर,श्रीराम भुसकुटे, विजय भुसकुटे,अमित भगत,ललित छत्रपाल,राहुल छत्रपाल,मोहित राठौर महेश थोटेकर,विराज थोटेकर,सुखदेव धोटेकर,रविन्द्र मोहरे,रमेश लोखंडे,महेन्द्र डांगे,नमन आदि लोग उपस्थित रहे।
भैसदेही से कावड़कर की रिपोर्ट
More Stories
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह