संतोष प्रजापति ब्यूरो चीफ
टोल पारकर दतिया से बैतूल तक कैसे आ पहुंची 18 पिस्टल लेकर वेन
120 किलोमीटर तक एसटीएफ को चकमा दे गए शातिर आरोपी तीन जिंदा मैगजीन भी थे पास में
बैतूल भोपाल एसटीएफ को जिले के झल्लार क्षेत्र में महाराष्ट्र जा रही पिस्टलो की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल हुई मारुति वैन में सवार तीन युवक दतिया से इस खेप को लेकर रवाना हुए थे लेकिन मुखबिर से सूचना के बाद सक्रिय हुई एसटीएफ ने नर्मदा पुरम से बैतूल और फिर झल्लार तक पीछा कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है इनसे बैग में रखी हुई 18 आधुनिक पिस्टल बरामद होने की जानकारी सामने आई है स्थानीय पुलिस की भी इस गेम को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रही
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दतिया के तीन युवक बीती रात मारुति वैन क्रमांक एमपी 09 बीए 5966 मैं हथियारों का जखीरा लेकर महाराष्ट्र की ओर निकले थे इस बीच मुखबिर से दतिया पुलिस को इस बारे में पुख्ता जानकारी मिल गई सूत्रों ने बताया कि वेन में सवार तीन युवकों द्वारा हथियार लेकर जाने की जानकारी भोपाल एसटीएफ को भी मिल गई इसके बावजूद दतिया से नर्मदा पुरम तक वेन बड़ी आसानी से यहां तक आ गई इसके बाद भोपाल एसटीएफ अचानक हरकत में आई और आरोपों को दबोचने के लिए सक्रिय
115 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ा है आरोपी
सूत्रों के मुताबिक भोपाल एसटीएफ की टीम दतिया पुलिस की सूचना पर भोपाल से ही सक्रिय हो गई लेकिन नर्मदा पुरम से वेन का पीछा शुरू किया वैन क्रमांक एमपी 09 बीए 5966 मैं हथियार की सूचना के आधार पर एसटीएफ ने इनका पीछा शुरू किया है लेकिन एसडीएम के मजबूत वाहन के आगे मारुति वैन जैसी छोटी गाड़ी एसडीएम को चखाते हुए बैतूल से भी एक चेक पोस्ट पर बैन को रोकने का प्रयास किया लेकिन यहां भी साकिर वैन चालक ने पुलिस को चकमा दे दिए झल्लार तक पुलिस को चकमा देकर वेन यहां आकर रुक गई इसके बाद एसटीएफ ने युवकों को दबोच लिया
लोग गहरी नींद में थे और एसटीएफ ने कर दी कार्यवाही
सूत्रों के मुताबिक एचडी अपने झल्लार के पास व़ेन को आखिर दबोच लिया वैन में सवार तीनो लोग ने शराब दुकान के पास कई वाहनों को खड़े रहने का फायदा उठाते हुए व़ेन को छिपाने का प्रयास किया लेकिन एसटीएफ ने तीनों युवकों को दबोच लिया आवाज सुनकर गांव के लोग भी जाग गए एसटीएफ ने घेराबंदी करते हुए जब तीनों को दबोचा इनके नाम दतिया निवासी विक्रम राजा अंकित चौहान और सोनू के रूप में सामने आए हैं इस बात की पुष्टि झल्लार पुलिस और एसटीएफ ने नहीं की है पकड़े गाये यूवको से वेन मैं राखी 18 पिस्टल और 8 मैगजीन बरामद किए हैं या पिस्टल महाराष्ट्र बेचने ले जाए जा रही थी
इतने टोल बड़े फिर भी सैकड़ों किलोमीटर कैसे आए आरोपी
दतिया से पिस्टलो का जखीरा लेकर करीब 400 किलोमीटर का सफर तय कर आरोपी झल्लार तक पहुंचने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो गए सूत्रों के अनुसार दतिया से झल्लार तक लगभग आधा दर्जन से अधिक डोल पढ़ते हैं लेकिन ना तो दतिया पुलिस और ना ही एसटीएफ ने टोल पर बेरिकेटिग कर या स्थानीय पुलिस को सूचना देकर इन्हें पकड़ने का प्रयास किया 400 किलोमीटर दूर झल्लार में इन्हें दबोचा गया इसको लेकर भी कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं कहां तो यहां भी जा रहा है कि शातिर युवक टोल के बजाए अन्य रास्तों का भी उपयोग कर महाराष्ट्र जा सकते हैं
इनका कहना
झल्लार में एसडीएम ने पुलिस की मदद से घेराबंदी कर मारुति वैन में 18 पिस्टल बरामद की है आरोपियों को एसटीएफ की टीम भोपाल लेकर रवाना हो गई है इससे अधिक जानकारी पुलिस को नहीं मिली है
नीरज सोनी एएसपी बैतूल
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी