सरिता पाटीदार रिपोर्टर

नवीन महावीर भवन मनावर में आचार्य नानेश 23 वां पुण्य स्मृति दिवस व आचार्य श्री रामेश आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में रक्तदान का शिविर आयोजन किया गया।
” मौका दीजिए अपने खून को ,
किसी के रगों में बहने का।
ये लाजवाब तरीका है ,
कई जिस्मों में जिंदा रहने का।”
इसी के तहत कार्तिक कृष्ण सप्तमी, विश्व खाद दिवस पर आज नवीन महावीर भवन मनावर में श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ मनावर द्वारा आयोजित किया गया। महत्तम महोत्सव के अंतर्गत 25 यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय रक्त कोष धार को डोनेट किया गया ।
सौरभ नवलखा, सिद्धार्थ काकरेचा, सिद्धार्थ ओरा ,शरद नवलखा, राजा जी खटोड़, सौरभ जी खटोड़, मनोहर जी ओरा, अशोक जी काकरेचा,
प्रवीण जी ओरा, संतोष जी काकरेचा आदि समाज के सेवाधारी थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल