सरिता पाटीदार रिपोर्टर

नवीन महावीर भवन मनावर में आचार्य नानेश 23 वां पुण्य स्मृति दिवस व आचार्य श्री रामेश आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में रक्तदान का शिविर आयोजन किया गया।
” मौका दीजिए अपने खून को ,
किसी के रगों में बहने का।
ये लाजवाब तरीका है ,
कई जिस्मों में जिंदा रहने का।”
इसी के तहत कार्तिक कृष्ण सप्तमी, विश्व खाद दिवस पर आज नवीन महावीर भवन मनावर में श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ मनावर द्वारा आयोजित किया गया। महत्तम महोत्सव के अंतर्गत 25 यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय रक्त कोष धार को डोनेट किया गया ।
सौरभ नवलखा, सिद्धार्थ काकरेचा, सिद्धार्थ ओरा ,शरद नवलखा, राजा जी खटोड़, सौरभ जी खटोड़, मनोहर जी ओरा, अशोक जी काकरेचा,
प्रवीण जी ओरा, संतोष जी काकरेचा आदि समाज के सेवाधारी थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश