राधेश्याम सोनी रिपोर्टर
खरीफ फसल अति वर्षा से प्रभावित हुई सोयाबीन की फसल
ग्राम पंचायत भोगीतेढा प.ह.न.32 मैं खरीफ फसल सोयाबीन एवं अन्य जो है अति वर्षा के चलते पूर्णता बर्बाद हो गई है क्योंकि बाहर से देखने में अच्छी दिखाई पढ़ती थी लेकिन पौधे में फल्ली है इसमें दाने नहीं है ऐसी स्थिति मैं आपसे अनुरोध है कि उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए आरपीसी की धारा 4 एवं 6 के अंतर्गत किसानों को मुआवजा राशि दिलाई जाए एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराई जाए ग्राम पंचायत भोगीतेढा आवेदक नकुल श्रीमान कलेक्टर महोदय को लिखित आवेदन देकर सोयाबीन की खराब फसल एवज में किसानों को मुआवजा राशि दिलाई जाने की फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराए जाने की मांग की सुखराम आधार सिंह विनय गोचरे कृष्ण सिंह गौरव सिंह सारिका बाढ़ीवा मानक लाल योगेश गोचरे कुंजीलाल महेक परिहार महेंद्र सिंह अन्य लोग उपस्थित थे
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी