संतोष माटेकर मुलताई
गायत्री शक्तिपीठ में विकास खंड स्तरीय विचार गोष्ठी हुई ।
गांव-गांव गठित करें ,प्रज्ञा मंडल युवा मंडल व महिला मंडल – डॉ कैलाश वर्मा
मुलताई । गायत्री परिवार जिला समन्वय समिति के मार्गदर्शन में आज विकासखंड स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ मुलताई में किया गया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा, जिला सचिव रविशंकर पारखे, जिला युवा समन्वयक अमोल पानकर, जिला साधना प्रभारी डॉ रामदास गढेकर, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी जी आर चिल्हाटे, विकासखंड प्रभारी गणपति गायकवाड की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने बताया किआज भैंसदेही, आठनेर,प्रभात पट्टन व मुलताई के ब्लॉक समन्वय समिति की विचार गोष्ठी आयोजित की गई। डॉ वर्मा ने कहा कि गांवो में प्रज्ञा मंडल, युवा मंडल युवा व महिला मंडल का गठन कर गतिविधियों की जानकारी प्रतिमाह भेजने की बात कही।
रविशंकर पारखे ने बाल संस्कारशाला संचालित करने के बारे में बताया । अमोल पानकर ने युवा जोड़ोकोअभियान को सक्रीयता से चलाने के साथ ही , बोरी बंधान बनाने का अभियान चलाने की बात कही।
इस अवसर पर संजू बरोदे,, संपतराव धोटे, अविनाश खंडागले ,रामकिशोर बनखेडे, श्याम राव बारस्कर, जगदीश पवार , नामदेव चिल्हाटे, किसना दरवाई,नारायण देशमुख अरुण गडेकर,सहित ब्लॉक समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित थे।
अंत में आभार गायत्री परिवार ट्रस्ट के संपतराव धोटेने व्यक्त किया।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी