घनश्याम सोनी रिपोर्टर
कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकारी में कर्ज में डूबे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
जानकारी के अनुसार प्रताप वार्ड टिकारी में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मयंक रावत उम्र 31 वर्ष निवासी प्रताप वार्ड टिकारी बुधवार दोपहर 12 से 1:00 बजे के आसपास अपने ही घर में फांसी लगा ली परिजनों ने बताया कि युवक पहले बैंक में नौकरी करता था पर फिलहाल उसके पास कोई काम नहीं था, युवक के माता पिता शिक्षक है जो स्कूल गए हुए थे।
युवक ने घर में फांसी लगा ली परिजनों का आरोप है कि युवक को कुछ लोग ब्याज के पैसों के लिए काफी प्रताड़ित कर रहे थे और जान से मारने की धमकी भी दे थे जिसको लेकर युवक ने प्रताड़ना से परेशान होकर घर में फांसी लगा ली।
फांसी लगाने की बात जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तभी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक के पिता मुकेश रावत ने बताया कि एक नोट मिला है जिसमे 11 लोगो के नाम की लिस्ट मिली है। इन लोगो के सामने रुपयों की जानकारी भी लिखी है। इससे भी ज्यादा नाम हो सकते है। शव का पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल