थाना माचलपुर, जिला राजगढ़
*शातिर नकबजन किया गिरफ्तार*
*होगा और भी कई घटनाओं का खुलासा*
*नजर बचाते देता था घटना को अंजाम*
जिला पुलिस कप्तान द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु जिले की पुलिस टीम को लगातार कार्रवाई करने एवं तत्परता से आरोपियों की धरपकड़ के हर संभव प्रयास हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
निर्देशों के परिपालन में थाना माचलपुर की पुलिस टीम ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है दिनांक 15.04.21 को थाना माचलपुर में ग्राम पोलखेडा के फरियादी सोनू पिता रमेश चंद्र माली निवासी पोलखेडा के द्वारा रिपोर्ट की गई की दिनांक 01.04.21 की रा़त्रि मे अज्ञात आरोपी द्वारा उसके घर मे घुसकर चोरी की गई है अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से मोबाइल फोन व पर्स चुराया गया है जिस पर से थाना माचलपुर मे अप.क्र. 106/21 धारा 457,380 भादवि. के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी राजगढ श्री अंतरसिंह जमरा के निर्देशन में थाना प्रभारी माचलपुर को त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को पकडने व चोरी गये मशरूका की बरामदगी के निर्देश दिये गये जिस पर मुखविरो को सक्रिय किया गया, जिनकी सहायता से अज्ञात आरोपी की पहचान हुई एंव तत्काल टीम बनाकर दविश दी गई। थाना माचलपुर पुलिस की सक्रियता के चलते घटना घटित करने वाले आरोपी ज्ञानसिंह गूजर उम्र 30 साल निवासी ग्राम खेडा पोलखेडा को पकडने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। आऱोपी से चोरी गए मशरूका एक मोबाइल रेडमी कंपनी का कीमती 9000 रूपए एवं फरियादी का पर्स बरामद किया गया है।
उक्त घटना के जल्द खुलासे मे थाना प्रभारी माचलपुर उनि जितेन्द्र अजनारे , सउनि राधेश्याम ठाकुर ,प्रआर 410 सुनील कुशवाह, आर रविंद्र जाट, आऱ. सीताराम व आऱ.नरेन्द्र का विशेष यागेदान रहा।
अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

More Stories
समई पंचायत में खुलेआम वोट खरीदने का आरोप, कमल धावा से बंटी शराब
साउथ बस्तर पामेड़ में सरेंडर नक्सली पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की हत्या.
दिनांक 25.12.2025 *खरगोन पुलिस ने सराफा व्यापारी से धोखाधड़ी कर नकली सोना-चाँदी के आभूषण देकर असली आभूषण एवं नगदी लेकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया*