बी.एल.सूर्यवंशी रिपोर्टर






मध्यप्रदेश के धार जिले की पीथमपुर तहसील के अंतर्गत सागौर के वार्ड क्रमांक 22 में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नवीनीकरण विगत दो माह पूर्व हो चुका था। क्षेत्रीय विधायक महोदया के साथ नगर पालिका अध्यक्ष कविता-संजय वैष्णव द्वारा भूमि पूजन किया गया था। किन्तु स्कूल भवन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नही किया गया है। भवन जीर्ण-शीर्ण होने के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उक्त निर्माण एजेंसी की समय सीमा भी खत्म होने वाली है। निर्माण संबंधित रुकावट कहां आ रही है। स्कूल के बच्चों से या ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय का ध्यान आकर्षित नही हो पा रहा है। या फ़िर आला नेताओ के दबाव के कारण निर्माण कार्य को शुरू नही किया गया है। उधर स्कूल भवन के ऊपर से 33 केवी हाई पावर टेंशन बिजली के तार भी जा रहे है। शासन-प्रशासन द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों का कोई ख्याल नहीं है किसी दिन कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है। सागौर के नेता-प्रतिपक्ष एवं वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद गोविंद परमार नगर पालिका पीथमपुर ने बताया है कि सागौर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण के साथ-साथ उधर सूरज कुण्ड का भी निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया था। जो धरातल पर अपनी दुर्दशा पर आज भी आँसू बहा रहा है। परमार ने बताया कि आखिर निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा क्यो नही किया जा रहा है। वार्ड के पार्षद ने सागौर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन व सूरज कुण्ड का निर्माण कार्य शासन-प्रशासन से शीघ्र शुरू करवाने की मांग की है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल