एस पाटीदार रिपोर्टर





मनावर /धार रोड स्थित श्री सिद्ध बाल हनुमान ,शनिदेव मंदिर में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष कि लाभ पंचमी के अवसर पर संत समागम एवं विशाल अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास से एवं दूर-दूर से पधारे बड़ी संख्या में संतों का समागम और धार्मिक परिचर्चा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित विशाल अन्नकूट में सैकड़ों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर संतों के दर्शन ,आशीर्वाद पाकर अपने आप को धन्य किया। इसके एक दिन पूर्व आयोजित भजन संध्या में बड़वाह, खरगोन महेश्वर, जाजमखेड़ी , एकलवारा, करोली पिपलाज आदि क्षेत्रों के गायक कलाकारों ने सु मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
मंदिर के संत श्री 108 भरतदास जी त्यागी महाराज ने बताया कि संत समागम कार्यक्रम में कनक बिहारी आश्रम कोटेश्वर धाम से पधारे महंत श्री 1008 अयोध्या दास जी महाराज, संत श्री 108 बालक दास जी महाराज कवड़ा, श्री हनुमान दास जी महाराज डही, श्री शांतिदास जी महाराज नौगांव, धार, महंत श्री गिरिजानंदन दास जी महाराज इंदौर, श्री जयराम दास जी महाराज अशोकनगर ,पिपरी, श्री गड़बड़ दास जी महाराज फत्यापुर , अमझेरा, श्री जगदीशदास जी महाराज खोदरा, श्री रामसेवक दास जी महाराज मनावर ,श्री पूनम दास जी महाराज कसरावद ,श्री रामसेवक दास जी महाराज पेडिघाट , बड़वाह सहित बड़ी संख्या में संतों ने शिरकत की । इस अवसर पर संतो द्वारा धार्मिक परिचर्चा की गई। इसके बाद आयोजित विशाल अन्नकूट में सैकड़ों भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
कार्यक्रम में भक्त मंडली से राजू बजरंगी, सुदर्शन जैन, टीकाराम राय , लतेश झरखड़े, गोविंद पड़ियाल, अभिषेक ठाकुर, पप्पू पटवा, पब्जी, सुशील बार्शी सोनू वारसी सोनू यादव बलराम जायसवाल, हुकुम, रितेश , महेंद्र ,मोहन, राजेश वास्केल, चंचल ,मनीषा, शिवानी ,तनु आदि का सहयोग रहा। उक्त जानकारी बाल हनुमान मंदिर सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो