राहुल राठोड़ रिपोर्टर



राजोद- आज 1 नवंबर को मध्यप्रदेश 67 वा स्थापना दिवस अनुसूचित जाति एवं जनजाति सीनियर बालक छात्रावास राजोद पर मनाया गया इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच जितेन्द्र गामड़ ,उपसंरपच देशीराम धाकड़, राजेश गामड़, कन्या हाईसेकेन्डी प्राचार्य जितेन्द्र शर्मा,लाभु चारण, छात्रावास अधीक्षक हरेसिंह मुनिया , महेश सोलंकी, व कर्मचारी गण एवं बच्चे उपस्थित थे बच्चों को प्राचार्य शर्मा ने कहा कि मेहनत कर अपने और अपने परिवार का नाम रोशन करो और अपने स्कूल व छात्रावास में भी नाम रोशन करो यह समय बहुत कीमती है और वापस मिलने वाला है। मेरे पढाये हुए स्टुडेंट आज अच्छे पदों पर एवं सरपंच जैसे पदों पर बेठे है। तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल