ब्यूरो वाजिद अली कुरेशी


इंदौर में अंबानी का अस्पताल शुरू: 200 बिस्तरों वाले अस्पताल में मिलेंगी सभी सुविधाएं, जटिल ऑपरेशन भी हो सकेंगे।
इंदौर में कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल खुल गया है। अब लोगों को आसानी से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इंदौर में ही जटिल ऑपरेशन भी किए जा सकेंगे।
इंदौर में अंबानी का अस्पताल शुरू
इंदौर में एक और बड़े अस्पताल की शुरुआत हुई है। बांबे अस्पताल, अपोलो, मेंदाता जैसे बड़े अस्पतालों के बाद अब इंदौर में कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल खुल गया है। पिछले दिनों अस्पताल के स्टॉफ की नियुक्ति का काम पूरा हो गया था। अस्पताल शुरू करने के लिए फिलहाल कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया है। निपानिया क्षेत्र में दो एकड़ क्षेत्र में फैले इस अस्पताल का निर्माण चार साल पहले शुरू हुआ था। तब अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने निपानिया क्षेत्र में इस अस्पताल का भूमिपूजन किया था। तब टीना ने खजराना मंदिर जाकर भी दर्शन किए थे। मुंबई के बाद अंबानी परिवार से जुड़ा अस्पताल इंदौर में होगा। मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी एक अस्पताल खोलने की योजना है।
विज्ञापन
जटिल ऑपरेशन भी हो सकेंगे
200 से ज्यादा बिस्तरों वाले इस अस्पताल में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी। कई जटिल ऑपरेशन भी इंदौर में हो सकेंगे। मध्य क्षेत्र में आसपास के कई शहरों के लोग बेहतर इलाज के लिए इंदौर आते हैं। अब बड़े समूह का अस्पताल इंदौर में खुलने के बाद हेल्थ टूरिज्म को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इंदौर में अस्पताल बीसीएम ग्रुप के साथ मिलकर खोला गया है। सोमवार को अस्पताल की बिल्डिंग पर रोशनी की गई।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश