बी.एल.सूर्यवंशी रिपोर्टर


जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलोदखेता के अधीनस्थ श्री कोटेश्वर धाम महादेव मेला आयोजन में निविदा प्रक्रिया नियम विरूद्ध की गई है। इसके संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश महोदय के नाम बदनावर में नायब तहसीलदार सोनिकासिंह को ज्ञापन दिया। आगामी श्री कोटेश्वर धाम महोदव मेला आयोजन में विद्युत प्रदाय करने हेतू विज्ञप्ति जनपद पंचायत बदनावर द्वारा निकाली गई थी। जिसमें लगभग 10 ठेकेदारों द्वारा अपने-अपने भाव प्रस्तुत किये गये थे। परंतु जनपद पंचायत द्वारा अधिक भाव देने वाले ठेकेदार विशाल चौहान कानवन को मेला का ठेका दिया गया। जबकि विशाल चौहान द्वारा दिए गये भाव से कई गुना कम भाव वाले ठेकेदार को ठेका नहीं दिया गया है। जो नियम के विरूद्ध है। उक्त प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से नही हुई है। क्योकि निविदा खोलने के समय मेला समिति के सदस्य को भी अवगत नहीं कराया गया था। श्री कोटेश्वर धाम महोदव के नाम से लगने वाले इस मेले में इस तरह का भारी भष्ट्राचार करने वाले जो भी राजनेता, अधिकारी, कर्मचारी दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उक्त ठेके को निरस्त कर सबसे कम भाव देने वाले ठेकेदार को कार्य सौपा जाए। जनपद प्रतिनिधि की एक निगरानी कमेटी भी नियुक्त की जाए। कमेटी यह सुनिश्चित करेगी। कि पानी के टेंकर की व्यवस्था ईमानदारी से हो, दुकानदार से अधिक राशि नहीं ली जाए। कवि सम्मेलन में जो जनपद की राशि लगती है। भ्रष्ट्राचार की भेंट ना चढ़े एवं ग्राम पंचायत जलोदखेता के क्षेत्र में लगने से मेले से होने वाली आय की राशी ग्राम पंचायत जलोदखेता को दी जाए। जिससे ग्राम पंचायत अपने पंचायत क्षेत्र का विकास कर सके। ज्ञापन देते वक्त युवा नेता अभिषेकसिंह (टिंकू बना) पार्षद महिपालसिंह पंवार, हरीश मांगलिया, नगर कांग्रेस अतुल बाफना, महेंद्र कटारे, उमेश पाटीदार, कृष्णा पंवार, तरुण जाट, घनश्याम जाट, देवेंद्रसिंह पंवार, निर्मल वर्मा, संदीप माहेश्वरी सहित कई लोग उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता द्वारा किया गया।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ