जिला ब्यूरो चीफ आरीफ हुसैन




प्रदेश के शासकीय स्कूलों में विगत 14-15 वर्षो से अतिथि शिक्षक पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कराते आ रहे है। जिन्होंने लगातार शासन-प्रशासन के समक्ष बेहतर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूण योगदान दिया है। और अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सैकड़ों बार आवेदन व निवेदन के माध्यम से प्रदेश सरकार पद इस्थातित्व मांगा है किंतु आज दिनांक तक प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षको के भविष्य को लेकर ऐसी कोई नीति बनाकर ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सकें। इस हेतु अतिथि शिक्षको की कार्य अनुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा प्राथमिकता/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर आयोजित करने हेतु जल्द ही उचित कार्यवाही करने के आदेश उच्च अधिकारियों को दे। जिससे शिक्षको का भविष्य सुरक्षित हो सकें।
शिक्षको की प्रमुख मांग:-
(1) कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षको की विभागीय पात्रता परीक्षा प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर आयोजित की जाएं।
(2) कार्य अनुभव के आधार पर प्रति वर्ष अनुसार 03 अंक देकर अधिकतम 10 वर्षो में 30 अंक बोनस के प्रदान किए जाएं।
(3) विभागीय पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत रखा जाएं।
शिक्षको की तात्कालिक मांग:-
(1) अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दुगना किया जाए।
(2) वर्तमान भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण की जगह 25 अंक बोनस के जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जाए।
(3) अतिथि शिक्षकों के लिए आयु सीमा का बंधन समाप्त किया जाए।
(4) अतिथि शिक्षक जिस पद पर कार्यरत है उसे रिक्त ना माना जाए।
इन सभी मांगों को लेकर आज़ाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल