तीन हत्याओ के मामले में 6 घंटे में आरोपी गिरफ्तार ,,,,
पुलिस कंट्रोलरूम में एस पी सीमाला प्रसाद की पत्रकार वार्ता
न्यूज24×7इंडिया से ब्यूरो चीफ योगेश गुप्ता की रिपोर्ट
बैतूल / जिला पुलिस की लगातार कामयाबी के चर्चे अब प्रदेश भर में हो रहे है एस पी सुश्री सिमाला प्रसाद के कड़े निर्देश और ज्यादातर घटना स्थल के मुआयना करने के उपरांत टीम को सटीक निर्देश देने पर जल्द कामयाबी मिलने का श्रेय एस पी और ए एस पी को ही जाता है, कल ही सदर क्षेत्र में के ट्रिपल मडर का खुलासा आज कंट्रोल रूम में एस पी मैडम सर के नेतृत्व में हुआ , पुलिस की लगातार सचिंग से 06 घण्टे में आरोपी पुत्र संतू को गिरफ्तार किया गया , बैतूल के थाना गंज में दिनांक 20/04/2021 की दोपहर करीबन दो बजे सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के जयप्रकाश वार्ड में शुगर मील के पास हत्या से संबंधित गंभीर घटना की सूचना प्राप्त हुई गंज पुलिस के द्वारा उक्त सूचना से वायरलेस के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारीगण एवं शहर में लॉक – डाऊन के दौरान संचालित पुलिस मोबाईल को तत्काल अवगत कराया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शहर भ्रमणरत पुलिस अधीक्षक महोदया स्वयं घटना स्थल पर 15 मिनट के भीतर पहुंची घटना स्थल के निरीक्षण में पाया गया कि संतूलाल पिता फत्तू पारधे उम्र 44 साल निवासी जयप्रकाश वार्ड के द्वारा अपने पड़ोसी रितिका पति राजेश उम्र 23 साल , गुन्ताबाई पति मुल्याजी झरबड़े उम्र 60 साल निवासी जयप्रकाश वार्ड से विवाद के चलते एवं आरोपी के स्वयं के पिता द्वारा पड़ोसी रितिका एवं गुन्ताबाई के पक्ष लेने के कारण सर्वप्रथम घर की लोहे की संबल्ल से अपने पिता के सिर मे बार करके हत्या कर दी एवं पड़ोसी रितिका की भी मौके पर हत्या कर दी गई एवं अन्य मृतिका गुन्ता बाई ने भी घटना स्थल से अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया घटना कारित करने के तुरन्त पश्चात आरोपी बनियान पहने ही माचना नदी व हाईवे की तरफ फरार हो गया था ।
घटना के पश्चात पुलिस एस पी के निर्देशन में आरोपी संतूलाल की गिरफ्तारी हेतु चार पुलिस टीम बनाई गई जिसका नेतृत्वएस डी ओ पी नितेश पटेल के द्वारा किया गया , जिन्होनें आरोपी की भागने की दिशा की तरफ सर्चिग करना शुरु किया पुलिस अधीक्षक महोदया स्वयं कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र पुलिस टीम को पी पी . किट व आवश्यक संसाधनों के साथ संभावित स्थानों की सचिग हेतु लगी पुलिस के मुखबिरी व एक विकलांग व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी से एवं संघन सर्चिग से जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो बनियान में है एक मोटर सायकल से लिफ्ट मांगकर खेड़ी की तरफ गया है उक्त सूचना के आधार पर मार्ग में स्थित ढाबों में लगे सीसीटीवी कैमरे पर मोटर सायकल को चिन्हित किया गया उसके आधार पर शहर में लगे व बाहरी क्षेत्रों में लगे शासकीय सीसीटीवी कैमरों की पतारसी कर उक्त मोटर सायकल नबर एवं वाहन स्वामी का पता किया गया उक्त वाहन स्वामी के द्वारा बताया गया कि आरोपी लिफ्ट लेकर खेड़ी के पास झल्लार वाले रास्ते में उतर गया है उक्त दिशाओं में पुलिस की लगातार सचिंग कर 6 घण्टे के भीतर ताप्ती घाट के पास से आरोपी की घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशादेही पर उसके द्वारा छुपाए गए लोहे की सबल्ल को बरामद किया गया एवं एस पी के द्वारा विकलांग व्यक्ति को पुरुषकत किया जा रहा ,विवेचना के दौरान पूछताछ में ज्ञात हुआ की आरोपी संतूलाल पारधे अपने पड़ोस में रहने वाले राजेश झरबड़े से काम धन्धे को लेकर कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था तथा संतूलाल कोई काम धंधा नहीं करता था घर में रहता था इस कारण उसके पिता फल पारधे भी उसे काम धंधे के लिए कहते थे पड़ोसी राजेश से विवाद के दौरान भी पिता ने राजेश व उसके परिवार का पक्ष लिया था इसी बात को लेकर संतूलाल अपना आपा खो बैठा और 20 / 4/2021 को दोपहर करीबन एक बजे आरोपी के पिता संतूलाल ने जब कोई न कोई काम धंधा करने के लिए कहा इसी बात पर आरोपी अपने पिता से विवाद कर बैठा और घर की लोहे की संबल्ल से सिर पर मार कर हत्या कर दी व पड़ोस में राजेश के पर जाकर राजेश के न मिलने पर सामने आई उसकी पनि रितिका एवं राजेश की माँ गुन्ताबाई की भी हत्या कर दी । नाम मृतक : – 01- फत्तू पिता मंगल पारधे उम्र 60 साल निवासी जयप्रकाश वार्ड गंज बैतूल ( 02- रितिका पति राजेश झरबड़े उग्र 23 साल निवासी जयप्रकाश वार्ड गंज बैतूल 03- गुन्ताबाई पति मुल्याजी झरबड़े उग्र 60 साल निवासी जयप्रकाश वार्ड गंज बैतूल नाम आरोपी : – संतू उर्फ संतूलाल पारधे उग्र 44 साल निवासी जयप्रकाश वार्ड गंज बैतूल नाम सूचना कर्ताः- मोना पिता भोलाराम खातरकर उग्र 23 साल निवासी जयप्रकाश वार्ड गंज बैतूल धारा 302 भादवि पुलिस टीम : -एस डी ओ पी नितेश पटेल , डी एस पी पल्लवी गौर ( प्रभारी महिला सेल बैतूल ) , उप पुलिस अधीक्षक श्री विवेक गौतम थाना प्रभारी अजाक . प्रशिक्षु उप – पुलिस अधीक्षक अजय गुप्ता , निरीक्षक आदित्य सेन , निरीक्षक दिपक पारासर , उपनिरीक्षक नीरज खरे , सूबेदार गजेन्द्र कैन , सउनि जुगल किशोर सिंह , सउनि मुलचंद अनंत , प्रधान आरक्षक सुखदेव यादव , प्र.आर. अजय बरबड़े , प्रआर पढ़री कापसे , प्रआर अंकित अग्निहोत्री , प्रआर बंशीलाल , आरक्षक विकास जैन , नितिन चौहान , शिवेन्द्र सिंह तोमर , देवेन्द्र माहोरिया , रामराव पण्डाग्रे , आरक्षक बंसत मरस्कोल्हे , आरक्षक अरुण डेहरिया , आरक्षक राजेन्द्र धाडसे , आरक्षक मनीषा चौहान , ललिता परते का विशेष योगदान रहा ।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त