ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
*जुआ खेल रहे 9 आरोपी हुए गिरफ्तार , पुलिस की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवही*
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में संयुक्त टीम ने थाना झल्लार से रात्रि करीब 11/00 बजे जरिये मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि ग्राम बगदरी के आगे टेकडा पर कुछ लोग ताश के 52 पत्तो पर रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर टीम स्टाफ के रवाना होकर ग्राम बगदरी पहुंचा जहाँ मुखबिर के व्दारा बताये गये स्थान पर पहुंचा जहाँ कुछ लोग स्वयं के मोबाईल के टार्च की रोशनी मे झुंड बना कर 52 तास पत्तो पर रुपये पैसो का दाँव लगा कर हार जीत का खेल खेलते दिखे जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम (1) घनश्याम पिता रतनलाल आजाद उम्र 33 वर्ष जाति तेली नि. आठनेर, (2) प्रवीण पिता रामचन्द्र चढोकर जाति कुंबी उम्र 35 वर्ष निवासी आठनेर, (3) कृष्णा पिता उम्मन कुमरे उम्र 19 वर्ष निवासी ढोढरा मोहर थाना साईखेडा, (4) संतोष पिता गजानन्द पाठक उम्र 30 वर्ष निवासी धामनगाँव गढी अचलपुर महा., (5) मुकेश पिता हरीशंकर गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी खरपी बहरम महाराष्ट्र, (6) अरविंद पिता तुलसीराम अमोदे उम्र 30 वर्ष निवासी परतवाडा, (7) मनीष पिता सालकराम धुर्वे उम्र 26 वर्ष निवासी हथनाझिरी (8) शेख शकीब पिता शेख इब्राहिम उम्र 36 वर्ष निवासी आठनेर, (9) सतीश पिता ओमकार गौर उम्र 36 वर्ष निवासी परतवाडा का होना बताया एवं कुछ लोग मौके से अंधेरा का फायदा उठा कर भाग गये। घनश्याम पिता रतनलाल आजाद उम्र 33 वर्ष जाति तेली नि. आठनेर से भागने वाले के संबंध मे पूछताछ करने पर उसने भागने वाले के नाम पंकज काले पटेल, पुनीत साहू, दीक्षांत काले सभी निवासी कोलगाँव के होना बताया। जिनकी जामा तलाशी लेने पर पास व फड से जुमला नगदी 41860 रूपये व ताश के 52 पत्ते, एक पीले रंग का फट्टा, 06 एंड्राइड मोबाईल एवं 01 की पैड मोबाईल समक्ष गवाहान मुताबिक जती पत्रक के रात्रि 12.30 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं घटना स्थल से एक टवेरा वाहन क्र. GJ 16 CB 8529, एक टवेरा वाहन क्र. MP13 BA 4471. एक स्वीफ्ट डिजायर क्र. MH 04 ET 3485, अर्टिका क्र. MH 27 DE 6164, मो.सा. साईन क्र. MP 48 MP 2099, मो.सा. डिस्कवर क्र. MP 48 MH 9895, मो.सा. बजाज पल्सर क्र. MP 48 NA 0644, सफेद रंग की स्कूटी एक्टिवा क्र. MP 48 N 3527, मो.सा. हीरो होण्डा स्पेलेण्डर जिसका चेचिस नं. 99G19F04364 एवं मो.सा. होण्डा SP125 का चेचिस नं. ME0JC83GENG008416 को समक्ष गवाहान मुताबिक जमी पत्रक के जम कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणो को मौके पर गिरफ्तार कर जप्त सुदा वाहन एवं आरोपीगणो को अभिरक्षा में लेकर थाना वापस आया। आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल