32 जुआरी पकड़ाये करीब एक लाख साठ हजार नगदी सहित कार और बाइक बरामद
बी.एल.सूर्यवंशी रिपोर्टर


लेबड़ नयागांव फोरलेन पर ग्राम घटगारा के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे होटल में संचालित जुए की टेबल पर धार क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर 32 जुआरियों को पकड़ा है। कार्रवाई में जुआरियों के पास से नकदी समेत ताश के पत्ते व वाहन भी जब्त किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक डीएसपी निलेश्वरी डावर को मुखबिर से सूचना मिली थी। कि घटगारा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पीछे होटल ग्रीन मालवा में जुए की टेबल संचालित हो रही है। जहां बाहर से जुआरी है। खेलने आते हैं।
सूचना के बाद टीम ने रात में दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा है। करीब 32 जुआरी पकड़े जाने का अभी तक पता चला है। जिनके पास से करीब एक लाख साठ हजार रुपये जप्त किए हैं। जुआ खेलने के लिए यहां जुआरी फोर व्हीलर व टू व्हीलर वाहनों से आते थे। टीम ने यहां मौके से कार व बाइक भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी नगर समेत आसपास के नगरों के बताए गए हैं।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल