खंडवा पहली बार एक मूक बधीर खिलाड़ी भी खेलेगा स्टेट रैंकिंग
शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

खंडवा। विदिशा में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित तृतीय मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता में खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षण केंद्र के चार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें दो बालिका एवं दो बालक शामिल हैं इनमें पहली बार एक मूक बधीर खिलाड़ी भी शामिल है।
खेल और युवा कल्याण विभाग के टेनिस कोच अमीन अहमद ने बताया कि विदिशा पहुंचे खिलाड़ियों में युक्ति राय अंडर- 14, हिताक्षी चौरे महिला वर्ग, रमजान शेख अंडर 18 एवम् पुरुष वर्ग, अंशुल कश्यप अंडर- 14 व under- 18 वर्ग में भाग ले रहे हैं। नवोदित खिलाड़ी युक्ति राय, हिताक्षी चौरे और रमजान शेख पहली बार स्टेट रैंकिंग में भाग ले रहे हैं। एनआईएस प्रशिक्षक अमीन अहमद ने बताया कि रमजान शेख खंडवा के पहले मूक बधिर टेनिस खिलाड़ी है जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस खिलाडी को वरिष्ठ प्रशिक्षक शेख रशीद एवं अमीन अहमद तैयार कर रहे हैं। खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए कलेक्टर अनूप कुमार, पुलिस अधीक्षक विवेक सिह , रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम बिश्नोई, खेल और युवा कल्याण अधिकारी सुश्री रूचि शर्मा ने शुभकामनाए दी।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र